शराब के नशे में धुत मजदूर ने की दोस्त की हत्या

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव डांडी स्थित एक फार्म हाउस पर मजदूरी करने वाले एक युवक की उसके ही दोस्त ने शराब के नशे में धुत होकर हत्या कर दी। आरोपी ने फावड़े (पंजी) से युवक के सिर और गर्दन पर वार किया। इस कारण मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पथरी क्षेत्र के गांव डांडी स्थित खेत में बने एक फार्म हाउस पर गोरिया कोठी थाना रुपौली जिला पूर्णिया बिहार निवासी सोहन महतो (25) वर्ष पुत्र उपेंद्र महतो कई वर्षों से मजदूरी करता था। सोमवार रात नजदीक के एक खेत की रखवाली करने वाला सोहन का दोस्त हीरालाल महतो पुत्र रामु महंतो निवासी उदा, किशनपुरगंज जिला मधेपुरा बिहार उसके पास आ गया। दोनों ने रात में शराब पार्टी की। परिवार दोनों का पास में रहता है। देर रात अचानक दोनों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि दोनों में झगड़ा इतना बढ़ा की पास में रखा फावड़ा ( पंजी) से आरोपी युवक हीरालाल ने सोहन के सिर और गर्दन पर वार कर दिया। सुबह पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस फार्म हाउस पहुंची। पुलिस ने मौके से युवक का शव कब्जे में लिया और आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फार्म हाउस स्वामी कुलवंत चौहान निवासी बहादराबाद की तहरीर पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया है। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


Exit mobile version