बैंक में जमा कराए जाली नोट, केस दर्ज

हरिद्वार। पंजाब नेशनल बैंक में 1300 रुपये के जाली नोट मिले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रानीपुर कोतवाली में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है। किस ब्रांच से नोट आए हैं इसका भी पता लगाया जा रहा है। रानीपुर इंस्पेक्टर रमेश तनवार के मुताबिक राकेश चन्द्र श्रीवास्तव प्रबन्धक दावा अनुभाग निर्गम विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी मार्ग कानपुर ने शिकायत कर बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में किसी ने 100 के 13 नकली नोट जमा करा दिए। सेक्टर चार स्थित मुख्यालय से इसे जांच के लिए कानपुर भेजा गया। जिसके बाद जाली नोट की पुष्टि होने पर केस दर्ज कराया गया है। रमेश तनवार ने बताया कि किस ब्रांच से नोट जमा किए गए हैं इसका पता लगाया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version