
देहरादून। शराब की बोतलों से लिए जाने वाले सेस खर्चे के प्रावधान के लिए खेल, महिला सशक्तिकरण और गो सेवा विभाग फंड बनाएंगे। जल्द इसके लिए नियमावली बनाई जाएगी।
सोमवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने विधान सभा में इस बाबत संबंधित विभागों के अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कहा कि मार्च 2023 में कैबिनेट में यह फैसला हुआ था, जिसके तहत गौ सेवा, महिला कल्याण और खेल कल्याण के लिए प्रति बोतल आबकारी विभाग ने सेस वसूलना था। आबकारी विभाग ने अप्रैल से यह प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अब तक इस मद में लगभग 14करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं।
उन्होंने इस राशि के उपयोग के लिए अभी तक कोई प्रावधान न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि तीनों ही विभागों को प्रति बोतल सेस के रूप में एक-एक रुपये मिलना है। उन्होंने इसके लिए नियमावली और फंड बनाने के निर्देश दिए, ताकि खेल व महिला सशक्तिकरण के लिए इसे उपयोग में लाया जा सके।
आर्या ने कहा कि आगामी अनुपूरक बजट में संबंधित विभागों के मांग के आधार पर आबकारी विभाग इसका आवंटन करेगा। उन्होंने नियमावली बनाते वक्त धनराशि के व्यय के मानक भी तय करने के निर्देश दिए जिससे विभागों को समय पर उक्त राशि उपलब्ध हो सके। बैठक मेंर विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार, सचिव वित्त, दिलीप जावलकर हरि चन्द सेमवाल आदि मौजूद रहे।
