शांतिपुरी में 10 जून से होगा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन
रुद्रपुर(आरएनएस)। शांतिपुरी नंबर दो पंचायत भवन में चुनाव आचार संहिता हटने के बाद पहली बैठक हुई। इसमें सर्व सम्मति से तय किया गया कि 10 जून से स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन घुमाने के साथ ही प्रति परिवार रुपये 50 कूड़ा कलेक्शन शुल्क की वसूली भी की जाएगी। ग्राम प्रधान चंद्रकला विशन कोरंगा की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गुरप्रीत कौर ने वार्ड सदस्यों की सहमति से कूड़ा कलेक्शन का रूट साइड चार्ट तैयार कर वाहन चालक को जिम्मेदारी सौंपने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में हफ्ते में 2 दिन कूड़ा कलेक्शन के लिए वाहन डोर टू डोर पहुंचेगी इसमें हर परिवार से सूखे कूड़े को गांव के कूड़ा कलेक्शन सेंटर में भेजा जाएगा तथा इसके साथ ही प्रतिमाह 50 रुपये यूजर चार्ज भी जमा कराया जाएगा। बैठक में विधवा, असहाय, विकलांग एवं वृद्धा पेंशन के प्रस्ताव भी पारित किए। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा बाजार की साफ सफाई के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए गए। प्रधान चंद्रकला विशन कोरंगा ने गांव के नागरिकों से भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए अपने-अपने घर के सूखे कूड़े को कूड़ा वाहन में कलेक्शन सेंटर भेजने तथा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए यूजर चार्ज प्रति माह निर्धारित समय पर देने की अपील की। बैठक में एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा, दुग्ध संघ निर्देशक इंद्र मेहता, वार्ड सदस्य भगवती आर्य, सीमा कोरंगा, दीपा बिष्ट, रेखा कोरंगा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ममता बिष्ट, दीपा आनंदजोशी, कमला चौहान, कुसुम पंत, पूर्व प्रधान नारायण सिंह कोरंगा, भूपेश आर्य, सस्ता गल्ला विक्रेता हेमंत दफोटी, मयंक तिवारी, महिपाल कोरंगा आदि मौजूद रहे।