शनिवार को हरिद्वार आ रहे राहुल गांधी कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में भी होंगे सम्मिलित

हरिद्वार। कांग्रेस के चुनाव अभियान को गति देने के लिए शनिवार को हरिद्वार आ रहे पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में भाग लेंगे। राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव अंशुल श्रीकुंज ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के चलते कार्यक्रम में एक हजार कार्यकर्ता ही प्रतिभाग करेंगे। लेकिन वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के कोने-कोने से लाखों लोग कार्यक्रम से जुड़ेंगे। अंशुल श्रीकुंज ने बताया कि राहुल गांधी के आने से पार्टी के चुनावी अभियान को और गति मिलेगी साथ ही भाजपा की जनविरोधी सरकार को सत्ता से उतारने का संकल्प और मजबूत होगा। अंशुल ने कहा कि लोग महंगाई से त्रस्त हैं। बेरोजगारी अपने चरम पर हैं। वहीं देश के 142 अमीरों की आय पिछले दो वर्षों में दोगुनी से ज्यादा हो गयी है। अंशुल ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर 500 रुपए से कम कीमत पर गैस सिलेंडर देने के साथ ही जनता को राहत देने के लिए हजारों संकल्प लिए हैं। कांग्रेस की सरकार में नौकरियों में महिलाओं को 40 प्रतिशत प्राथमिकता मिलेगी। महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता इन्ही मुद्दों पर अपना वोट देकर इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 5 फरवरी को साँय 4 बजे नेहरू यूथ हॉस्टल में आयोजित सभा में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत राहुल गांधी शाम को हरकी पौड़ी पर गंगा आरती में सम्मिलित होकर माँ गंगा से देश व लोगों की खुशहाली की प्रार्थना कर चुनावों में विजय होने का आशीर्वाद लेंगे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version