आरोपियों की निशानदेही पर 6.5 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद

हरिद्वार। कनखल पुलिस ने चोरी के पांच आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेकर साढ़े छह लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया है। पथरी पुलिस ने कुछ दिन पहले खुलासा कर पांच आरोपियों को जेल भेजा था। आरोपियों ने कनखल में चोरी की घटना को कुबूल किया था। कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि 29 दिसंबर को स्नेह जोशी पुत्र नरेश जोशी निवासी नरेशचंद राजघाट कनखल निसरपुर में गारमेंट्स की दुकान में चोरी हुई थी। फरवरी में पथरी पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ रवि पुत्र नाथीराम निवासी पांवधोई ज्वालापुर, तोहिद पुत्र शहजाद निवासी अंबुवाला पथरी, राहुल पुत्र शीशपाल निवासी तिवाया गागलहेडी सहारनपुर, सुमित पुत्र सुशील कुमार निवासी शांतरशाह बहादराबाद, वाहजू पुत्र शाहबू निवासी सीलमपुर जाफरा दिल्ली को चोरी और नकबजनी के आरोप में गिरफ्तार कर किया था। आरोपियों ने पूछताछ में कनखल क्षेत्र की चोरी की घटना को अंजाम देना भी कबूल किया था। आरोपियों को इस मुकदमे में तलब कराकर कोर्ट से बयान लेने की अनुमति ली गई। रोशनाबाद जेल में बयान अंकित किए गए। आरोपियों ने घटना को कबूल करते हुए चोरी का माल बरामद कराने की बात भी कबूली। जिसके बाद कोर्ट से पांचों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड अनुमति के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया गया। इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से बरामद चोरी के माल की कीमत साढ़े छह लाख रुपए है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी, एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत, सत्येंद्र नेगी, विनय मोहन द्विवेदी, जयपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, रविंद्र प्रसाद, रविंद्र तोमर, दीपक चौधरी शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version