
मस्तराम घाट पर नहाते समय डूब गये थे दोनों युवक
ऋषिकेश। चार दिन पूर्व लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट पर नहाते समय शामली के दो युवक डूब गए थे। इसके बाद से एसडीआरएफ की टीम लगातार युवकों की तलाश में गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। गुरुवार को शव मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है।
लक्ष्मणझूला थाने में तैनात उपनिरीक्षक डीएस बिष्ट ने बताया कि भवान, शामली निवासी तारिक अहमद (23) पुत्र महफूज अहमद, साजेब (22) पुत्र सलीम 11 जुलाई की दोपहर के वक्त मस्तराम घाट पर नहाते समय गंगा की तेज लहरों में डूब गए थे। इनका शव अब बिजनौर यूपी के जलाशय से बरामद किया गया। मामले में परिजनों को जानकारी दे दी गई है।


