शक्तिफार्म में कैंटर ने बाइक सवार वृद्ध को कुचला
रुद्रपुर(आरएनएस)। बैगुल डाम से कमल का फूल लेकर आ रहे बाइक सवार एक वृद्ध को कैंटर ने कुचल दिया। हायर सेंटर ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को खटीमा में मोर्चरी में रखवा दिया है। बुधवार को निर्मलनगर निवासी 62 वर्षीय हरिपद मंडल पुत्र कार्तिक मंडल कमल के फूल लेने शाम को घर से बैगुल डाम के लिए निकले थे। फूल लेने के बाद वह उसे बेचने के लिए डाम से सीधे शक्तिफार्म बाजार निकल गए। बाजार से एक किमी पहले कुसमौठ तिराहे पर सिडकुल से आए कैंटर ने उन्हें कुचल दिया। सड़क पर पड़े हरिपद को राहगीरों ने पीएचसी शक्तिफार्म पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसआई प्रकाश भट्ट ने बताया कि शव को खटीमा मोर्चरी में रखवा दिया है। शाम होने की वजह से पंचनामा की कार्यवाही नहीं हो सकी। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया जाएगा। कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों ने बताया कि हरिपद प्लंबर का काम करते थे। उनकी करीब आधा एकड़ जमीन है, जिसमें वह सब्जी लगाया करते थे। उनके तीन बच्चे हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। पत्नी मंजू मंडल सहित तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों की मांग की है कि पूर्व की भांति कैंटरों पर नो एंट्री लगाई जाए, जिससे हादसों पर लगाम लग सके।