18/02/2024
आग का गोला बनी चलती कार

रुद्रपुर(आरएनएस)। किच्छा से शक्तिफार्म आ रही एक कार आग का गोला बन गई। चालक ने कार रोककर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग में कार पूरी तरह जल गई। शनिवार मध्य रात्रि किच्छा से सुकुमार विश्वास पुत्र मनोरंजन विश्वास निवासी गुरुग्राम कार से शक्तिफार्म की ओर आ रहे थे। सिरसा मार्ग पर जगतारपुर के पास अचानक कार में आग लग गई। सुकुमार ने कार रोककर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर अग्निशमन वाहन व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग बुझाने में लीडिंग फायरमैन लक्ष्मण जोशी, दीपक रावत, खुशवंत सिंह, विवेक सिंह, मकबूल हुसैन शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका है।