नाराज सभासद ने दिया नगर पालिका में धरना

रुद्रपुर। वार्ड संख्या 15 के सभासद असलम अंसारी नगर पालिका कार्यालय में धरने पर बैठ गए। सभासद ने वार्ड संख्या 15 की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत रजिस्टर में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे उनके वार्ड की जनता परेशान है। सभासद अंसारी ने कहा कि उनके वार्ड में डाकखाने के आगे गोटिया जाने वाली पुलिया के पास सरकारी इंडिया मार्का नल को उखाड़ कर उस जगह पर कब्जा कर एक खोखा डाल दिया गया है। इस मामले में उन्होंने अधिशासी अधिकारी, एसडीएम खटीमा को लिखित शिकायत की आज तक सरकारी जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। इसके अलावा उनके वार्ड में स्ट्रीट लाइट खराब हैं उन्हें सही नहीं कराई जा रही। शनिवार को अधिशासी अधिकारी ने इस ममाले में आदेश भी किया था, लेकिन आज लाइनमैन वार्ड संख्या 18 में चला गया। उनके वार्ड में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। वार्ड में सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। सभासद ने कहा कि वह सोमवार को पांच बजे तक धरने पर बैठेंगे। अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह मंगलवार को भी धरना देंगे। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष सोनी राणा ने कहा कि इस मामले में वह सभासद से वार्ता कर रही हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version