महिला से दुराचार के मामले में मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। नगर क्षेत्र की एक महिला ने युवक पर घर में घुसकर दुराचार का आरोप लगाया है। आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। इस वीडियो को दिखाकर आरोपी उसे लगातार ब्लैक मेल कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में महिला ने कहा कि 11 अक्तूबर को दिन में करीब 11 बजे वह घर पर अकेली थी। इस दौरान वार्ड संख्या 15 निवासी इमरान उसके घर में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इससे पूर्व में भी वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा तथा मना करने पर उसकी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देता रहा। उसकी चीख पुकार सुनकर उसके पड़ोसी घर पर आ गए और उसको छुड़ाया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने इमरान के विरुद्ध धारा 452, 376, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई बबीता टम्टा कर रही हैं।


Exit mobile version