शैलेश मटियानी की किताबें पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ नैनीताल ने प्रसिद्ध साहित्यकार स्व. शैलेश मटियानी की रचित पुस्तकों को रॉयल्टी देने और विद्यालयी पाठ्यक्रम में समावेशित करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम नैनीताल को पत्र भी भेजा है। संघ के नैनीताल जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी ने पत्र में कहा है कि स्व. शैलेश मटियानी प्रदेश की महान विभूति के तौर पर जाने जाते हैं। वर्तमान में उनका परिवार हल्द्वानी में रह रहा है। उत्तराखंड सरकार स्व. मटियानी के नाम पर प्रतिवर्ष शिक्षकों को सम्मानित करती है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनकी वयोवृद्ध धर्मपत्नी नीला मटियानी को आर्थिक सहायता देने व पुरस्कार वितरण समारोह में आमंत्रित किए जाने की मांग कई बार की गई है। पूर्व में सीएम से मुलाकात कर नीला मटियानी को एक बार आर्थिक सहायता भी दिलाई जा चुकी है। शिक्षकों को पुरस्कार वितरण करने के दौरान स्व. मटियानी की धर्मपत्नी को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए। हल्द्वानी में उनके जीर्ण-क्षीर्ण आवास की मरम्मत करने, उनके परिवार के एक सदस्य को राजकीय सेवा में सेवायोजित करने, परिवार के आर्थिक सुधारीकरण के लिए उनकी पुस्तकों को रॉयल्टी प्रदान की जानी चाहिए।