दीपावली में टनकपुर मुख्य बाजार से प्रतिबंधित रहेगा यातायात
चम्पावत। टनकपुर में धनतेरस से दीपावली पर्व तक मुख्य बाजार से यातायात पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। तहसील में हुई बैठक में प्रशासन ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस इस क्षेत्र में तैनात रहेगी। मंगलवार को तहसील कार्यालय में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों समेत व्यापारी मौजूद रहे। एसडीएम ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शहर के मुख्य बाजार में धनतेरस से महालक्ष्मी तक तुलसीराम चौराहे से चड्डा चौराहे के बीच यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा टनकपुर में पटाखों की दुकानें गांधी मैदान तो बनबसा में भजनपुर इंटर कॉलेज में लगेंगी। एसडीएम ने कहा कि पटाखा व्यापारी लाइसेंस बनाने के बाद ही पटाखे बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि अप्रिस घटना न हो इसके लिए सभी व्यापारी दुकानों में पानी और बालू रखेंगे। साथ ही फायर सर्विस को पटाखा बाजार में अग्निशमन व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में तहसीलदार पिंकी आर्या, कोतवाल चंद्रमोहन सिंह, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, अंकित अग्रवाल, शहंशाह, मोहित गड़कोटी आदि रहे।