रुड़की में घर में रखा रसोई सिलेंडर फटा, दो झुलसे
रुड़की(आरएनएस)। अंबर तालाब स्थित एक घर की रसोई में रखे सिलेंडर में संदिग्ध हालात में आग लग गई। गुरुवार को सिलेंडर फटने की घटना के दौरान घर में परिजन नहीं थे। घर में उठते धुंए को देखकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो वह आग की चपेट में आकर झुलस गए। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। एसपी देहात और सीओ ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब में देवभूमि गैस एजेंसी स्वामी का आवास है। गुरुवार को परिवार के लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए थे। दोपहर के समय पास में स्थित व्यापारी देशबंधु व अन्य लोगों ने उनके घर से धुंआ उठते देखा। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए सभी घर के पास पहुंचे। पता चला कि घर में कोई नहीं है, जबकि वहां किसी चीज में आग लगी है। ऐसे में वह घर के दरवाजे तक पहुंचे, लेकिन इसी बीच तेज धमाके के साथ घर की रसोई के अंदर रखा एक सिलेंडर फट गया। वहां एक कमप्रेशर भी फट गया। अंदेशा है कि कमप्रेशर फ्रीज या एसी का हो सकता है। सिलेंडर फटने से व्यापारी देशबंधु और एक अन्य झुलस गए। धमाके की आवाज सुनकर एकत्र हुए लोगों ने झुलसे हुए लोगों को घटनास्थल से दूर किया।