वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दे रही मोदी सरकार: अग्रवाल

ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दे रही है। युवा देश का भविष्य तय करते हैं। कहा कि देश में उद्योगों ने अधिकांश युवाओं को रोजगार दिया है। बेहतरीन कार्य कर रहे युवाओं को प्रोत्साहन देना जरूरी है। यमकेश्वर के गंगा भोगपुर स्थित एक रिसॉर्ट में हेप इवेंट संस्था ने सम्मान समारोह आयोजित किया। इसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इसके पीछे पीएम नरेंद्र मोदी का उद्देश्य लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देना है। कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाता है। इस दौरान 20 दिव्यांगों, 40 उद्यमियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।

मौके पर विधायक सविता कपूर, मोरिशस राजदूत एचई शान्तिबाई, साईरियाक्यूई गनवला, कोलीबेरी डी हरवे, डीआईजी राष्ट्रीय मानवाधिकार कमिशन सुनील कुमार मीणा, डा. आरके गुप्ता, अध्यक्ष महिला मंडल पंजाबी बाग दिल्ली मीना गुप्ता, गौरव गुप्ता, विशाल कक्कड़, लायंस क्लब दिल्ली अध्यक्ष गौरव गुप्ता, सुभाष जिंदल, पदमडा. बीकेएस संजय, गायक रोहित चौहान, अनिल मित्तल चेयरमैन सतमोला ग्रुप, शिवानी गुप्ता, राजेश चंद्रा, ललित जिन्दल, नीरजा गोयल, अभिनेत्री सिमरन आहूजा आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version