शहादत दिवस पर मोलू भरदारी और नागेंद्र सकलानी को श्रद्धांजलि दी

श्रीनगर गढ़वाल। एआईडीएसओ छात्र संगठन की ओर से टिहरी जनक्रांति के नायक नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी की शहादत दिवस के अवसर पर उफल्डा से कीर्तिनगर शहीद स्थल तक रैली निकाली गई। इस मौके पर कीर्तिनगर में शहीदों की शहीद स्थली स्थित मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पुष्पांजलि सभा में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभाकर बाबुलकर, पीवी डोभाल, एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य संयोजक डॉ. मुकेश सेमवाल व एआईडीएसओ के जिला अध्यक्ष कुलदीप रमोला, छात्र संघ की सहसचिव रंजना, छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान, विनीता खंडूड़ी, अविनाश, आशीष, अंकित, रेशमा पंवार, मयंक व भानूप्रकाश, अरुण नेगी आदि मौजूद रहे।