शफीक की मौत में चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

रुड़की(आरएनएस)। खड़ंजा निवासी शफीक की मौत के मामले में पुलिस ने गांव के चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। शफीक 25 मार्च से घर से लापता था। तीन दिन पहले उसका शव बरामद हआ था। उसकी पत्नी की तरफ से दर्ज हुई गुमशदगी को ही पुलिस ने हत्या में तरमीम किया है।खड़ंजा कुतुबपुर निवासी शफीक (35) पुत्र जमील मजदूरी करता था। 25 मार्च रात 9 बजे गांव का सादिक पुत्र हाजी कल्लू उसके पास आया। कहा कि गांव के छोटा के बेटों को उससे बात करनी है। इस पर शफीक साइकिल लेकर उसके साथ चला गया। इसके बाद से वह लापता था। सादिक भी तभी से घर नहीं था। शफीक की पत्नी अफसाना ने कोतवाली में उसकी गमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने कई बार सादिक के घर दबिश दी, परंतु वह हाथ नहीं आया। तीन दिन पहले गांव के पास ही सड़क किनारे घासफूस के नीचे छिपाकर रखा गया शफीक का शव बरामद हआ था। पुलिस ने इसका पोस्टमार्टम कराया था। तब से पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी शफीक की मृत्यु का कारण नहीं बता पाए हैं। उन्होंने मृतक का विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। इसके बाद पलिस ने गुमशुदगी के मामले को हत्या में तरमीम कर दिया है। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि शफीक के परिजनों द्वारा खड़ंजा निवासी सादिक के अलावा अफजल, सनव्वर व इकबाल पुत्रगण छोटा पर शक जताया गया था। इन चारों को मुकदमे में नामजद किया गया है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!