शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुडकी। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाने और मारपीट के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज मुकदमे की पुलिस जांच कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया जनवरी 2018 में उसकी मुलाकात अक्षय कुमार, निवासी डी कॉलोनी आईआईटी से एक फिजियोथेरेपी सेंटर में हुई थी। आरोपी ने उसे सेंटर में मदद के बहाने बुलाया और उसके साथ फोन और व्हाट्सएप पर बातचीत करने लगा। आरोपी ने बताया कि वह अविवाहित है और उसके साथ शादी करना चाहता है। अगर उसने उसके साथ शादी नहीं की तो वह खुदकुशी कर लेगा और उसे इस मामले में फंसा देगा। उसके बाद आरोपी ने उसे अपने परिवार वालों से भी मिलाया। जून 2019 में एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना दी। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण जारी रखा। करीब एक साल तक आरोपी उसका शोषण करता रहा। उसने आरोपी को शादी करने के लिए कहा तो वह टालता रहा। बाद में उसने कहा कि उसकी मां का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। वह आरोपी के घर गई तो अक्षय कुमार उसके भाई सोनू और बहन सोनम ने उसके साथ मारपीट कर घर से धक्के देकर निकाल दिया। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि तीनों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


Exit mobile version