शादी से लौटते वक्त कार पर पलटा ट्रेलर ट्रक; एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

राजस्थान (आरएनएस)।  राजस्थान के बीकानेर में बुधवार देर रात एक सडक़ हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। बीकानेर के देशनोक इलाके में स्थित ओवर ब्रिज पर एक राख से लदा भारी ट्रेलर ट्रक कार पर पलट गया। कार में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और तीन जेसीबी की मदद से ट्रोले को किनारे किया। इसके बाद कार सवार सभी लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कार नोखा की तरफ जा रही थी। पुलिस ने शवों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
मृतक देशनोक में किसी शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इसके बाद वे देर रात वापस नोखा जा रहे थे। तभी देशनोक ओवरब्रिज पर कार के साथ चल रहा ट्रोला उस पर पलट गया। इससे कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमें सवार सभी लोग दब गए। इसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
पुलिस के अनुसार, मृतकों के पास मिले पहचान पत्रों के आधार पर उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है। सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया और परिवार के सदस्य घटनास्थल पर दौड़ पड़े। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर क्षतिग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाया और ट्रैफिक बहाल किया। सभी शवों का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version