शादी नहीं होने से था परेशान, आजिज आकर 27 साल के शख्स ने किया आत्मदाह

बुलढाणा (आरएनएस)। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के एक गांव में शादी नहीं हो पाने से परेशान एक 27 वर्षीय शख्स ने आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। घटना बीती रात खामगांव तालुका के पलशीखुर्द गांव में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र बेलसारे ने देर रात गांव में अपने खेत में खुद को आग लगा ली। पुलिस ने कहा कि व्यक्ति के रिश्तेदारों ने दावा किया है कि वह शादी नहीं कर पाने से परेशान था। उन्होंने कहा कि खामगांव ग्रामीण पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!