शादी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने शादी कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक वैशाखू राम रतूड़ी निवासी प्रीत विहार भानियावाला, डोईवाला ने दी तहरीर में बताया कि वेबसाइट पर एक युवक ने शादी की पूजा अर्चना कराने के नाम पर उसकी पुत्री से 7,85,700 और 5,86,330 रुपये फोन के माध्यम से लिए। आरोप है कि उक्त लोगों ने तांत्रिक मौलाना हैदर अली से पूजा कराने का झांसा दिया था। विवेचना उपनिरीक्षक दिनेश चमोली को सौंपी गई। पुलिस ने बताया कि गठित टीम ने राजस्थान में दबिश देकर जयकुमार पुत्र लखपत कुमार और रवि कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी भार्गव चौक वार्ड नंबर 20 थाना शहर कोतवाली फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर रावत ने बताया कि कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने ठगी का जुर्म कबूला। तहरीर के आधार पर दर्ज धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।