शादी के मंडप में बेटी संग पहुंची पहली पत्नी

रुड़की। पत्नी से एक बेटी होने के बावजूद पति दूसरी शादी करने बारात लेकर लक्सर के बसेड़ी गांव आ गया। उधर उसकी पहली पत्नी भी पुलिस के संग वहां पहुंच गई। पता चलने पर बसेड़ी के दुल्हन पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया। इस पर बारात बैरंग लौट गई। पथरी थाने के पदार्था गांव के युवक की शादी करीब दो साल पहले नजदीक के धनपुरा गांव की युवती के साथ हुई थी। इसी साल फरवरी में उसकी पत्नी ने पहली संतान के तौर पर बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि बेटी होने के दो-तीन हफ्ते बाद युवक अपनी पत्नी और बेटी को कुछ दिन मायके में रहने की बात कहकर धनपुरा में छोड़ आया। इसके बाद कई बार कहने पर भी वह पत्नी को नहीं ले गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version