शादी की खुशियां बदली मातम में, फेरों के बाद दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत

अल्मोड़ा। रानीखेत के शिव मंदिर में विवाह की रस्में पूरी हो गई थी सभी बाराती नाच गाने और खुशियों में मस्त थे कि इसी बीच एक घटना घट गई जिससे वहां की खुशियां मातम में बदल गई।

सात फेरे लेने के बाद दूल्हे को अचानक चक्कर आ गया और वह नीचे गिर गया। आनन-फानन में बारातियों ने उसे उठाकर नजदीकी एसएन श्रीवास्तव हॉस्पिटल में भर्ती किया जहां उसे उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के मैट्रिक्स हॉस्पिटल में कार्यरत समीर उपाध्याय अपनी बारात लेकर रानीखेत के शिव मंदिर में ले गया था जहां उसकी शादी का कार्यक्रम था। बारात पहुंचने के बाद नाच गाना होने के साथ ही साथ फेरे भी हो गए थे कि आधी रात को दूल्हे को अचानक चक्कर आ गए वह नीचे गिर गया।

साथियों ने उसे तुरंत उठाया और अस्पताल ले गए उसकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर जाते वक्त उसकी मौत हो गई। मृत्यु का कारण हृदयगति रुकना बताया जा रहा है। बारात की खुशियों के माहौल में मातम छा गया है। खुशी-खुशी दुल्हन विदा होती लेकिन इससे पहले ही यह बड़ा हादसा हो गया।


Exit mobile version