05/07/2021
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

काशीपुर। फैक्ट्री में काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। काशीपुर निवासी एक युवती महुआखेड़ा गंज स्थित एक कंपनी में 2017 से नौकरी करती है। वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात वही कंपनी में काम करने वाले एक युवक से हुई। बातचीत के दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। युवती ने बताया कि युवक महुआखेड़ा गंज का रहने वाला है। उसने शादी का झांसा देकर अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अब शादी करने से इनकार कर रहा है। युवती ने कुंडा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कुंडा थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।