शादी का झाँसा देकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा। द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के घर से रानीखेत जाने की बात कहकर वहाँ से गायब हो जाने के सम्बन्ध में कोतवाली रानीखेत में शनिवार 01 जुलाई रात्रि को गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा महिला गुमशुदगी सम्बन्धी मामले की गम्भीरता व संवेदनशीलता के दृष्टिगत सीओ रानीखेत व एसएचओ रानीखेत को गुमशुदा महिला की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेमचन्द्र पंत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा महिला की तलाश हेतु खोजबीन शुरु की गई। पुलिस टीम द्वारा ठोस खोजबीन करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से गुमशुदा महिला को रविवार 02 जुलाई को 02 घण्टों के भीतर नरसिंह ग्राउण्ड रानीखेत के पास से मोहम्मद चाँद नामक के व्यक्ति के साथ से बरामद किया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि मोहम्मद चाँद द्वारा बहला फुसलाकर शादी का झाँसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिस पर अभियुक्त मोहम्मद चाँद (30 वर्ष) पुत्र शरीफ, निवासी कचहरी लाईन रानीखेत, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली रानीखेत में धारा- 366/376/506 भादवि व 3/5 उत्तराखण्ड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई है।
यहाँ पुलिस टीम में कोतवाली रानीखेत से प्रभारी निरीक्षक हेमचन्द्र पंत, एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट, हैड कांस्टेबल योगेन्द्र प्रकाश, कांस्टेबल अशोक गिरी, महिला कांस्टेबल रितु कोरंगा शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version