शादी का झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म

रुड़की। शादी का झांसा देकर छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया। छात्रा के परिजनों ने पहले गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। बाद में पुलिस ने इस मामले को छात्रा के बयानों के आधार पर अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में बदला है। एक नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 28 दिसंबर को उसकी 21 वर्षीय पुत्री लंढौरा क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज में अपनी टीसी लेने के लिए गई थी लेकिन वह वापस नहीं आई। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग न लगने पर पुलिस को तहरीर दी गई थी। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया था।


Exit mobile version