सेवा, सुशासन तथा विकास के तीन वर्ष कार्यक्रम का हुआ प्रसारण

अल्मोड़ा। वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवा, सुशासन तथा विकास के तीन वर्ष विषयक कार्यक्रम देहरादून में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के विकासखंडों एवं तहसीलों में लोगों ने सुना और देखा। विकासखंड हवालबाग में प्रसारित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने प्रतिभाग किया तथा कहा कि सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 24 मार्च से 29 मार्च तक विभिन्न विकासखंडों में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन की जा रहा है। उन्होंने लोगों से बढ़ चढ़कर इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की।

इस कार्यक्रम में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का भी जनपद स्तरीय विमोचन किया गया। यह विकास पुस्तिका वर्तमान सरकार के तीन सालों के कार्यों का विवरण समाहित किए हुए है। इसमें सरकार की उपलब्धियों एवं कार्यों का उल्लेख किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, जिलाध्यक्ष भाजपा महेश नयाल, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, खंड विकास अधिकारी सुंदर सिंह दरियाल, जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आम जनता उपस्थित रही।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version