बाल मेले में बच्चों ने रचनात्मक कौशल का दिया परिचय

अल्मोड़ा। अमन संस्था की ओर से गोविंदपुर में हुए बाल मेले में पहुंचे बच्चों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बाल मेले में बच्चों ने ​कविता पाठ, नुक्कड़ नाटक, ड्रॉइंग प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता के अलावा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों द्वारा तैयार बाल अखबार का प्रस्तुतिकरण भी इस कार्यक्रम में किया गया। बाल मेले में चौना, रिखे, वडला, वजगल, पणकोट, डांगीखोला, पठूरा व रणखिला गांवों के बच्चों ने सक्रियता से प्रतिभाग किया। इस दौरान हुई निबंध प्रतियोगिता में वडला निवासी वैष्णवी नेगी, नुक्कड़ नाटक में रिखे गाँव के बच्चों का ग्रुप,तथा ड्रॉइंग प्रतियोगिता में हसन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अमन कार्यकर्ता शालिनी, तनुजा आगरी और रोशनी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अमन संस्था के प्रमुख रघु तिवारी, समन्वयक नीलिमा भट्ट और ममता बिष्ट ने बच्चों को विभिन्न सामुहिक खेल गतिविधियां भी कराई। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने भाव भंगिमा और कलकारी के दम पर नुक्कड़ नाटकों को जीवंत रूप दिया जिनका वहां पहुंची महिलाओं और अभिभावकों ने भी सराहना की। अमन संस्था के प्रमुख रघु तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में आपसी परिचय संवाद होता है और मंच मिलता है जो बच्चों के व्यक्तित्व विकास में मददगार साबित होते हैं। इस अवसर पर महिला संगठन चौना की नीमा देवी, हंसी देवी, तुलसी देवी, कविता देवी, पुष्पा देवी, बजगल की पूजा भंडारी, शांति देवी, कमला देवी, नीमा कांडपाल, निर्मला सेनारी, भावना आर्या, प्रियंका बिष्ट सहित बाल संगठन के अनेक बच्चे उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version