सेवा समाप्ति के विरोध में कोरोना वॉरियरों ने किया प्रदर्शन

पौड़ी। जिले के स्वास्थ्य विभाग में तैनात 195 आउटसोर्स कर्मियों ने सेवा समाप्ति के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित भेजा। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने आंदोलित कर्मचारियों से मुलाकात कर स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता करने का आश्वासन दिया।
मंगलवार को आउटसोर्स कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय से बस स्टेशन, धारा रोड होते हुए डीएम कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान उनकी जान खतरे में डालकर उनसे काम लिया। कोविड काल समाप्त होने के बाद सरकार ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। कई परिवार आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन आदि पर ही निर्भर हैं। इससे उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इस दौरान विधायक राजकुमार पोरी ने आंदोलित कर्मचारियों से मुलाकात कर आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले पर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता कर उचित कदम उठाए जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रशांत रावत, मोहित, मालती, सुनील रावत, प्रीति आदि शामिल थे।


Exit mobile version