बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पहली वरीयता सूची जारी

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में सत्र 2023-24 के लिए बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पहली वरीयता सूची जारी हो गई है। वरीयता सूची में 627 छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है। गढ़वाल विवि के बीए प्रथम सेमेस्टर प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. प्रशांत कंडारी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 972 छात्र-छात्राओं में से 627 छात्र-छात्राओं को पहली वरीयता सूची में स्थान दिया गया है।
प्रो. कंडारी ने बताया कि बिड़ला परिसर में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की सीयूईटी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता सूची घोषित की गई है। कहा कि प्रथम वरीयता सूची में चयनित छात्र-छात्राएं 10 अगस्त से 16 अगस्त तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से अपनी ऑनलाइन यूजर आईडी के जरिए प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक फीस जमा कर अपना अस्थायी प्रवेश सुनिश्चित करेंगे। कहा फीस जमा करने के बाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश फार्म डाउनलोड कर एवं उसको पूर्ण रूप से भर कर विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर स्थित संकायाध्यक्ष कार्यालय प्रवेश समिति के समक्ष हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं सीयूईटी की अंक तालिका एवं आरक्षण प्रमाण पत्रों (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्र में) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आदि) को भौतिक रूप से सत्यापित करना सुनिश्चित करना होगा। प्रो. कंडारी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने साथ अपने प्रवेश फार्म के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति एवं चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, प्रवजन प्रमाण पत्र की मूल प्रतियां को सलंग्न करना जरूरी होगा। कहा 17 से 21 अगस्त तक एसीएल हाल में काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। प्रमाण पत्रों के भौतिक सत्यापन से पहले सभी छात्र-छात्राओं का प्रवेश नितांत अस्थायी होगा।