14/12/2022
सेवानिवृत रोडवेज कर्मियों ने पेंशन बढ़ोत्तरी की मांग की
चम्पावत। सेवानिवृत रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति ने पेंशन बढ़ोत्तरी की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने रोडवेज वर्कशॉप में बैठक की। बुधवार को रोडवेज वर्कशॉप में सेवानिवृत रोडवेज कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश के नेतृत्व में बैठक हुई। जिसमें उन्होंने साढ़े सात हजार मासिक पेंशन दिए जाने, डीए व चिकित्सा सुविधा दिए जाने, कर्मचारियों को योजना में शामिल किए जाने की मांग की। बताया कि बैंगलोर में संपन्न हुई केंद्रीय बैठक में सभी 27 राज्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। यहां संरक्षक लीलाधर शर्मा, सचिव नवल किशोर, कोषाध्यक्ष सूरज भारद्धाज, लेखा परीक्षक पीएन पांडेय, हरीश जुयाल, ओम प्रकाश गुप्ता, संतोष गुप्ता आदि रहे।