नाबालिग स्कूली बच्चों के वाहनों का काटा चालान

रुद्रपुर। पुलिस ने कोचिंग के समय पर डिग्री कॉलेज रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इससे नाबालिग बच्चों में हड़कंप है। पुलिस ने दर्जनों नाबालिग स्कूली बच्चों के वाहन का चालान किया। बिना हेलमेट तेज गति से वाहन चलाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को चेतावनी भी दी गई। एसआई रूबी मोर्या ने बताया अभी बिना हेलमेट, बिना कागजात नहीं होने पर चालान किया गया है आगे से ऐसे बच्चों के अभिभावकों पर कार्रवाई की जाएगी । इधर पुलिस की कार्रवाई से कॉलेज रोड पर स्टंट भर रहे युवकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पुलिस की कार्रवाई का कालोनीवासियों और डिग्री कॉलेज स्टाफ सहित कोचिंग संस्थानों ने भी स्वागत किया और आगे भी कार्रवाई जारी रखने की मांग की। डिग्री कॉलेज रोड पर दोपहिया वाहन की चेकिंग की पिछले काफी समय से अभिभावक, कालोनीवासियों और कॉलेज के स्टाफ की ओर से मांग की जा रही थी। इस रोड पर कई कोचिंग संस्थान भी मौजूद हैं। इसमें हजारों नाबालिग बच्चे पढ़ रहे हैं। इस रोड पर चेकिंग नहीं होने से यह नाबालिग बच्चे बिना कागज और हेलमेट के तेज गति से अक्सर फर्राटा भरते नजर आते हैं। जिससे इस रोड किनारे पर रहने वाले लोग भी परेशान थे। इसे लेकर डिग्री कॉलेज प्रशासन ने भी पुलिस से इस रोड पर दोपहिया वाहन चेकिंग की मांग की थी।