सर्वर ठप से एआरटीओ कार्यालय में काम हुआ प्रभावित

रुड़की(आरएनएस)।   एआरटीओ कार्यालय में गुरुवार को सर्वर बंद रहा। इस कारण कामकाज प्रभावित रहा। लोगों को घंटों इंतजार के बाद निराश होकर लौटना पड़ा। एआरटीओ कार्यालय में रोजाना 70-80 लोग काम कराने आते हैं। आजकल एआरटीओ कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनवाने को लेकर खूब भीड़ हो रही है। वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट और ड्राइविग लाइसेंस के लिए सुबह से लोगों की लंबी कतार लग रही है। इन कार्यों से संबंधित दस्तावेज की जांच, फोटो, हस्ताक्षर, चालान जमा करना और अन्य कार्य ऑनलाइन होते हैं। एआरटीओ कार्यालय का सर्वर चालू न होने के कारण ये कामकाज प्रभावित रहा। लोगों ने खड़े होकर सर्वर चलने का इंतजार किया। लेकिन शाम तक सर्वर ठप रहा। इस कारण लोगों का काम नहीं हो सका। उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। सर्वर की इस समस्या की वजह से उन लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है, जिन्होंने लाइसेंस के लिए टाइम स्लॉट बुक कराया था। एआरटीओ एल्विन रॉक्सी ने बताया कि सर्वर की दिक्कत एनआइसी से ही थी। बार-बार हो रही समस्या के बारे में मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है। एक दो दिन में सर्वर ठीक होने की उम्मीद है।


Exit mobile version