सीरियल देखने को लेकर हुए विवाद में युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास

रुडकी। भाई-बहन के बीच सीरियल देखने को लेकर विवाद हो गया। भाई ने सीरियल देखने से मना किया तो नाराज होकर बहन आत्महत्या के लिए घर से निकल गई। गंगनहर पुलिस ने युवती को गणेशपुर पुल पर पकड़ लिया। परिजनों को मामले की जानकारी देकर कोतवाली बुलाया गया। काउंसलिंग के बाद युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रुडक़ी निवासी भाई-बहन में सीरियल देखने को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ा तो युवती शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। युवती को लापता होती देख परिजनों में हडक़ंप मच गया। युवती को गांव में ढूंढने के अलावा और रिश्तेदारों को भी फोन घुमाया गया लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इस बीच गंगनहर पुलिस ने परिजनों को फोन कर कोतवाली आने के लिए कहा। परिजन कोतवाली पहुंचे तो उन्हें युवती वहीं पर मिली। पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी जुटाई। युवती की ताई ने बताया कि भाई-बहन में सुबह के वक्त सीरियल देखने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद वह घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने बताया कि युवती को उन्होंने गणेशपुर पुल के पास से बरामद किया है, जो गंगनहर में कूदने जा रही थी। महिला पुलिसकर्मियों ने युवती की काउंसलिंग कर समझाया। दोनों पक्षों को पुलिस ने प्रेमभाव से रहने के लिए कहा। एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि युवती की काउंसलिंग के बाद उसको परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version