सीनियर बुकिंग क्लर्क बने कुमाऊं के 15 रोडवेज कर्मी
हल्द्वानी। परिवहन निगम के नैनीताल परिक्षेत्र के बुकिंग क्लर्क और सहायक यातायात निरीक्षकों के लिए अच्छी खबर है। आरएम (संचालन) कुमाऊं क्षेत्र की ओर से 15 कर्मचारियों को सीनियर बुकिंग क्लर्क पद पर प्रमोशन दिया गया है। कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार बुकिंग क्लर्क/सहायक यातायात निरीक्षक दिनेश सिंह ढैला को प्रमोशन देकर अल्मोड़ा से मंडलीय प्रबंधक तकनीकी कार्यालय काठगोदाम, नरेंद्र सिंह बिष्ट को रानीखेत डिपो से भवाली डिपो, बंशीधर भट्ट को काठगोदाम से रुद्रपुर, सूरजपाल सिंह को काशीपुर से रुद्रपुर भेजा गया है। जबकि, कुंवर पाल सिंह को वर्तमान तैनाती स्थल काशीपुर, बालम सिंह जीना, नरेंद्र सिंह मेहरा, जगत सिंह बोरा, सुभाष मिश्रा को काठगोदाम, चंदन सिंह बिष्ट, सत्यप्रकाश को हल्द्वानी, घनश्याम शर्मा और नवनीत कुमार सक्सेना को रुद्रपुर, राजेश कुमार वैश्य को अल्मोड़ा, अवधेश उपाध्याय को रुद्रपुर में ही सीनियर बुकिंग क्लर्क पद पर प्रमोशन दिया गया है।