अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न न करे सरकार
हल्द्वानी। भीमताल के पूर्व विधायक ने बोहराकोट, चंदादेवी, सलड़ी, धारी के ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सरकार अतिक्रमण के नाम पर 60-70 साल पुराने व्यापारियों को हटाने जा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोमवार को सलड़ी में हुई बैठक में पूर्व विधायक भंडारी ने कहा कि सरकार अतिक्रमण के नाम पर सात-आठ दशकों से यहां दुकानें चलाकर जीवन यापन कर रहे लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है। रुद्रपुर, हल्द्वानी और नैनीताल के बाद अब रामगढ़, ओखलकांडा, धारी, सलड़ी, चाफी, नंदादेवी और बोहराकोट में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि भीमताल विधायक मामले में मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से मिलने का दावा कर रहे हैं। लेकिन शासन-प्रशासन उनकी बात भी नहीं सुन रहा है। आरोप लगाया कि विधायक पीड़ित लोगों की मजबूत पैरवी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में ग्रामीणों की आजीविका पर बुलडोजर चलाने का पुरजोर विरोध किया जाएगा। बैठक में डॉ. केदार पलड़िया, हरीश पलड़िया, रघुवर सिंह बोरा, भुवन पलड़िया, प्रकाश चंद्र, नवीन पलड़िया, शेखर चंद्र, धर्मेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।