सेना में अस्थाई भर्ती के खिलाफ यूकेडी करेगा प्रदर्शन

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल सेना में अस्थाई भर्ती की योजना अग्निपथ के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन करेगा। दल की सभी जिला इकाई एवं तहसील इकाई प्रदर्शन के दौरान डीएम के मार्फत प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजेगा।
केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की सेना में अस्थाई भर्ती की अग्निपथ योजना के प्रति उत्तराखंड के युवाओं में बहुत ज्यादा गुस्सा है और यह योजना युवाओं के सेना मे जाने के सपनों पर कुठाराघात है। केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिह ऐरी के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आगामी सोमवार को सभी जिला और तहसील मुख्यालयों तक काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च होगा और जिलाधिकारियों और उपजिलाधिकारियों के माध्यम से अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। उन्होंने ने दल की सभी इकाईयों, सदस्यों व आम नागरिकों से इस पैदल मार्च में भागीदारी की अपील की है।