सेना भर्ती में शामिल होने वाले 11 युवा मिले पॉजिटिव
चमोली। विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह आर्मी कैंप कोटद्वार में जनपद चमोली के युवाओं की 24, 25 व 26 दिसंबर को होने वाली सेना भर्ती रैली के लिए मंगलवार को 2428 युवाओं ने कोविड जांच कर प्रमाण पत्र लिया। इसमें 2417 युवाओं की रिपोर्ट निगेटिव मिली जबकि 11 की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमा रावत ने बताया कि मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में 23, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ में 284, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में 49, सिमली बेस चिकित्सालय में 40, गौचर में 570, गैरसैंण में 50, स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में 748, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ में 209 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट में 455 युवाओं ने कोविड टेस्ट कराया, जिसमें गौचर से 5, स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर में 4 तथा गैरसैंण व जोशीमठ में एक – एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जबकि 2417 युवाओं की कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। इन सभी युवाओं को मौके पर ही कोविड टेस्ट का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। कोटद्वार में चल रही भर्ती रैली में शामिल होने के लिए प्रत्येक युवक को कोविड निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना जरूरी है। इसके चलते चमोली जिला प्रशासन ने तहसील स्तर पर कोविड जांच के लिए विशेष चिकित्सा शिविर लगाए है। तहसील पोखरी के युवाओं की 26 दिसंबर भर्ती होगी। तहसील पोखरी के युवाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखरी में 23 व 24 दिसंबर को प्रात: 10 से सायं चार बजे तक चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। विदित हो कि जनपद चमोली से 6849 युवाओं ने सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। जिसमें तहसील जोशीमठ से 347, चमोली से 1077, पोखरी से 641, कर्णप्रयाग से 892, थराली से 1233, गैरसैंण से 1224, घाट से 547, देवाल से 61, नारायणबगड से 418, आदिबद्री से 261, जिलासू से 80 तथा नंदप्रयाग से 68 शामिल है।