सेलाकुई में हुआ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन

बच्चों की पढ़ाई-समय प्रबंधन में अभिभावक करें पूर्ण सहयोग: विधायक पुंडीर

विकासनगर। शहीद सत्येंद्र चौहान अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई में शनिवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक सहदेव पुंडीर ने छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त माहौल में परीक्षा देने की सलाह दी। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री की लिखी पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स वितरित की गई। विधायक ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में माता-पिता बच्चों को अधिक से अधिक अंक लाने के लिए उन पर मानसिक दबाव बनाते हैं। जिससे बच्चे तनाव में आकर कई बार अच्छे अंक लाने के लिए गलत मार्ग अपना लेते हैं। उन्होंने कहा कि सफलता सीढ़ी दर सीढ़ी मिलती है। परीक्षा के दिनों में तनाव मुक्त रहने के लिए जरूरी है खेलकूद की गतिविधियों को भी निश्चित समय दें। इसके साथ ही उचित समय तक नींद पूरी होना भी परीक्षा के दिनों में जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का भी दायित्व बनता है परीक्षा के दिनों छात्र की मनोदशा में बदलाव आने पर उसे उचित मार्गदर्शन दें। परीक्षा के दिनों में शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। माता-पिता को परीक्षा के दिनों में अपने बच्चों की पढ़ाई और समय प्रबंधन में उसका पूर्ण सहयोग देना चाहिए, जिससे बच्चे का मनोबल बढ़ता रहे। कहा कि इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए बच्चे तनाव मुक्त माहौल में परीक्षा देकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानाचार्य यशवंत सिंह बर्त्वाल ने कहा कि परीक्षा में भाषा के प्रवाह, व्याकरण एवं लेखनी की सुंदरता का भी विशेष महत्व है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मीता सिंह, यशपाल नेगी, भगत सिंह राठौर, अनिल नौटियाल, विनोद पाल, ममता ठाकुर आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version