सिक्योरिटी गार्ड की मौत पर कंपनी में हंगामा
हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल की एक औद्योगिक इकाई में सिक्योरिटी गार्ड की मौत होने के बाद कर्मचारियों ने हंगामा काटा। वे मृतक आश्रितों को मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने कर्मचारियों को समझाबुझाकर शांत किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी के अनुसार कुंदन सिंह नेगी (58) पुत्र स्व.फतेह सिंह नेगी निवासी ग्राम बनी, पोस्ट ऑफिस ग्यूल, पट्टी ढागो, तहसील थाना लैंसडाउन, जनपद पौड़ी गढ़वाल सिडकुल की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत थे। एक एजेंसी के माध्यम से पिछले एक साल से कंपनी में तैनात गार्ड की सुबह शिफ्ट खत्म होने के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई। जिन्हें आनन फानन में मेट्रो अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ही था कि कंपनी में कर्मचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया।