प्राचार्य को ज्ञापन सौंप की सीटों में बढ़ोत्तरी की मांग

बागेश्वर। राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश में सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग तेज होने लगी है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम का एक ज्ञापन छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा। मांग जल्द पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कमलेश गडिय़ा के नेतृत्व में छात्र डिग्री कॉलेज में पहुंचे।
कुविवि के कुलपति के नाम का ज्ञापन प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल को सौंपा। छात्रों का कहना है कि जिला मुख्यालय में स्थापित कॉलेज में पूरे जिले से छात्र पढऩे आते हैं। लेकिन विवि ने सीट सीमित कर दिए हैं। इस कारण कई छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की मांग की है। मांग करने वालों में पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष गोविंद चंदोला, प्रमोद कुमार, रवि कोश्यारी, देवेंद्र मेहरा, रोहित भारती आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version