मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 18 लोगों को 51 लाख का ऋण स्वीकृत

बागेश्वर। जनपद के बेरोजगार एवं प्रवासी युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का साक्षात्कार लिया गया। योजना के तहत जनपद के 38 लोगों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया। जिसमें 18 लोग अनुपस्थित रहे, उपस्थित 20 लोगों में से 18 लोगों को विभिन्न व्यवसायों के लिए 51 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। यह ऋण बकरी पालन, मत्स्य पालन, पोल्ट्री फार्म, रेस्टोरेंट, डेयरी, रेडीमेंड गारमेंट्स, जनरल स्टोर, मेडिकल स्टोर आदि रोजगार को शुरू करने के लिए आवेदन प्राप्त हुए। एक आवेदन पत्र को दूसरे बैंक से आवेदन करने को कहा गया और एक के अभिलेख पूर्ण न होने पर निरस्त किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा सरकार द्वारा बेरोजगार एवं प्रवासी युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे तथा अपना रोजगार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए शासन द्वारा 200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके तहत यह प्रथम साक्षात्कार लिया जा रहा है। महामारी के कारण जो प्रवासी जनपद में आए है एवं जनपद के बेरोजगार युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यहां उद्योग विभाग के महाप्रबंधक जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जोहरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उदय शंकर, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी केएस कर्म्याल, जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा, एसबीआई चीफ मैनेजर विशाल कपिल, मुख्य प्रबंधन उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बागेश्वर धनी लाल, एसबीआई से दिलीप कुमार झा, डीसीबी के पीआरएस चौहान आदि रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version