एसडीएम से धक्का मुक्की और गाली-गलौच करने वाले तीन गिरफ्तार

रुड़की। उप जिलाधिकारी भगवानपुर वैभव गुप्ता से धक्का-मुक्की , गाली-गलौच करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। विजयपाल सिंह पेशकार न्यायालय, उप जिलाधिकारी भगवानपुर ने थाने में राजेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, प्रेमचन्द पुत्र दयाराम, दीपक कुमार पुत्र बाबूराम, मिन्टू कुमार पुत्र धर्मपाल, फूल सिंह पुत्र नामालूम, नरेश कुमार पुत्र मेघपाल, नितिश काम्बोज पुत्र सुभाष चन्द, सफाद निवासी ग्राम गांजा मजरा खेडी शिकोहपुर थाना बुग्गावाला के खिलाफ नामजद मुकदमा कराया। बताया कि लगभग 60-70 पुरूष एवं महिलाओं की ओर से धरना प्रर्दशन किया जा रहा था।उप-जिलाधिकारी जिला मुख्यालय से बैठक समाप्त होने पर अपने कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे। उक्त लोगों जिनमें सफाद नाम का व्यक्ति ने उप जिलाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। शान्त करने का प्रयास करने पर मारपीट पर उतारू हो गए व शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने आरोपी प्रेमचन्द पुत्र दयाराम, दीपक पुत्र बाबूराम, राजेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया की अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।


Exit mobile version