एसडीएम ने स्कूल बसों का किया निरीक्षण

रुद्रपुर। शीतलहर के चलते ऊधमसिंह नगर जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए डीएम युगल किशोर पंत ने अवकाश घोषित कर रखा है। इसको लेकर बुधवार सुबह ही एसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट ने स्कूलों को जा रही बसों की चेकिंग की। विभिन्न स्कूलों की बसों की चेकिंग में 1 से 5 तक के बच्चे बैठे नहीं पाए गए। इसके बाद एसडीएम ने सर्राफ पब्लिक स्कूल, हिन्द पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों में भी आदेश के अनुपालन में चेकिंग की। एसडीएम ने सभी स्कूलों के एमडी और प्रिंसिपल को डीएम के आदेशों का पालन किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र गहतोड़ी व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।