बागेश्वर एसडीएम का पेशकार बनकर रौब झाडऩे वाला निकला स्याल्दे तहसील का कनिष्ठ सहायक

हल्द्वानी। बागेश्वर एसडीएम का पेशकार बनकर रौब झाडऩे वाला अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे तहसील का कनिष्ठ सहायक निकला। वहीं, खुद को पटवारी बताकर हंगामा काटने वाला युवक फर्जी पाया गया है। विभाग की छवि को धूमिल करने और पुलिस के सामने झूठे बयान देने पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। बागेश्वर एसडीएम ने भी दोनों आरोपियों का बागेश्वर तहसील से संबंध होने से इनकार किया है। गुरुवार रात तिकोनिया स्थित लोनिवि के गेस्ट हाउस के बाहर नशे में पुलिस को वर्दी उतरवा देने की धमकी देने वालों की शामत आ गई है। पुलिस को झूठे तथ्य बताने और बागेश्वर एसडीएम समेत पटवारियों की छवि को धूमिल करने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि खुद को बागेश्वर एसडीएम का पेशकार बताने वाला कौशिक बनौला पुत्र चन्द्र सिंह निवासी बथानी द्वाराहाट अल्मोड़ा स्याल्दे तहसील में कनिष्ठ सहायक है। दूसरा खुद को बागेश्वर में पटवारी बताने वाला कृष्ण नाथ पुत्र गणेश नाथ निवासी शिवपुरी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा पूरी तरह फर्जी पाया गया। जांच कर रहे अधिकारियों ने अल्मोड़ा डीएम को पत्र भेजकर कौशिक बनौला के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। फर्जी पटवारी के खिलाफ झूठे तथ्य रखने पर संबंधित धाराएं बढ़ाई जा रही हैं। बागेश्वर में धम्मूराम कोहली हैं पेशकार शनिवार को बागेश्वर एसडीएम राकेश तिवारी और राजस्व सेवक संघ शाखा बागेश्वर अध्यक्ष जगदीश परिहार ने बताया कि उनके वहां अखबार में प्रकाशित नाम के व्यक्ति नहीं हैं। बागेश्वर में एसडीएम का पेशकार धम्मू राम कोहली हैं। इन दोनों नामों के वजह से बागेश्वर एसडीएम, पेशकार और पटवारियों की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी अति आवश्यक है। मेरे ऑफिस में धम्मू राम कोहली पेशकार हैं, जिस व्यक्ति का नाम पेशकार के तौर पर अखबार आया है, वह गलत है। बागेश्वर में निलंबित पटवारी भी नहीं है। दोनों व्यक्तियों ने खुद को बचाने के लिए बागेश्वर एसडीएम, पेशकार और पटवारियों की छवि धूमिल करने का काम किया है। राकेश चन्द्र तिवारी, एसडीएम बागेश्वर शनिवार जांच के बाद पता चला कि खुद को बागेश्वर एसडीएम का पेशकार कहने वाला अल्मोड़ा जिले में तैनात है। खुद को पटवारी बताने वाला युवक भी फर्जी निकला है।
विभागीय अफसरों की छवि धूमिल करने और पुलिस के सामने झूठे तथ्य रखने के जुर्म में बनौला के खिलाफ अल्मोड़ा डीएम को पत्र भेज दिया गया है।
-प्रताप सिंह नगरकोटी, चौकी प्रभारी भोटिया

पड़ाव कौशिक बनौला पुत्र चन्द्र सिंह निवासी द्वाराहाट अल्मोड़ा स्याल्दे में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। फिलहाल अभी तक यहां कोई शिकायत नहीं आई है।
– दीवान गिरी गोस्वामी, प्रभारी तहसीलदार स्याल्दे


Exit mobile version