डीएम ने की राष्ट्रीय पोषण अभियान के कार्यो की समीक्षा
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बाल विकास विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण अभियान के कार्यो की समीक्षा की। साथ ही अफसरों को दिशा- निर्देश दिए।विकास भवन में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि पंचायतीय राज विभाग व सहकारिता के माध्मय से इच्छुक महिलाओं को चिन्हित कर रोजगार की ओर आकर्षित किया जाय। बाल विकास विभाग द्वारा सभी विभागों से समन्वय बनाते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाय। बैठक में पोषण अभियान कार्यक्रम में 0 से 6 वर्ष के बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार लाने पर चर्चा की गयी। डीएम ने कहा कि कुपोषित बच्चों का पोषण का ध्यान रखते हुये उनके पोषण स्तर में सुधार लाया जाय। पोषण अभियान कार्यक्रम के प्रेरक विशाल सिंह ने बच्चों का टीकाकरण, टेक होम राशन, स्वच्छ पेयजल, स्वस्थ्य वातावरण, पोषण स्थिति में सुधार आदि के बारे में जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, डीआफओ केएस रावत, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश चैहान, मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चंद, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, महिला कल्याण अधिकारी आफरीन जहां, समन्वयक नवल सिंह, नेहा पंत, कविता जोशी आदि मौजूद रहे।