स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौके पर मौत

नई टिहरी। बीती देर रात को थाना थत्यूड़ के तहत नगुण-सुवाखोली मोटर मार्ग पर उत्तरकाशी की ओर जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गाया। हादसे में उत्तरकाशी जिले के रहने वाले दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस की मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह के वक्त सूचना मिली कि नगणु-सुवाखोली मोटर मार्ग पर ग्राम गैर के पास एक वाहन सड़क से नीचे खाई में गिरा है। सूचना पर मौके पर राजस्व पुलिस, थानाध्यक्ष एवं पुलिस टीम व आपदा उपकरण के ग्राम गैर-मेडखाल वाली सड़क पर पहुंचे। वाहन सड़क से करीब 300 मीटर नीचे मैंडखाल वाली सड़क पर गिरा था। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों में अंकित रावत (26) पुत्र बलवीर रावत निवासी बसूगा उत्तरकाशी और अखिल बिष्ट (28) पुत्र सुरेश बिष्ट निवासी नागली शेरा बरसाली हैं। दुर्घटना लगभग बीती रात डेढ़ बजे करीब की है। राजस्व क्षेत्र होने के कारण पंचायतनामा की कारवाई पटवारी कंडसौड़ ने करवाई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएससी कंडीसौड़ लाया गया l गाड़ी मोरियाना से उत्तरकाशी के लिए जा रही थी l वाहन स्वामी का नाम चंदन सिंह पंवार पुत्र शूरवीर सिंह पंवार निवासी सिलारा उत्तरकाशी है।


Exit mobile version