स्कूटी रपटने से घायल रेस्टोरेंट कर्मी की मौत

हल्द्वानी(आरएनएस)। गैस गोदाम रोड स्थित रेस्टोरेंट के कर्मचारी 39 वर्षीय नंदन लाल पुत्र शंकर राम स्कूटी फिसलने से घायल होने के बाद शनिवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस के अनुसार नंदन लाल मूलरूप से पिथौरागढ़ के बोराखेत का रहने वाला था। यहां वह गैस गोदाम रोड स्थित रेस्टोरेंट में काम करता था। शनिवार शाम वह कुछ सामान लेने हल्द्वानी शहर की तरफ आ रहा था। रास्ते में अचानक स्कूटी फिसलने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उसे एसटीएच ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।


Exit mobile version