स्कूटी बुकिंग के नाम पर 51 हजार ठगे

हरिद्वार(आरएनएस)।  ऑनलाइन स्कूटी बुक करने के नाम कलेक्ट्रेट कर्मचारी से 51 हजार की ठगी कर ली गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कनखल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कलेक्ट्रट भवन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वीरेंद्र सिंह राणा ने पुलिस को शिकायत दी कि उन्होंने 1947 रुपये में सिंपल एनर्जी की ईवी स्कूटी बुक की थी। 21 जुलाई को कंपनी का कर्मचारी बताकर अजय कुमार नाम के व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था। इसके बाद सेंट्रल बैंक के एक खाते से 20 हजार और दूसरे खाते से 31,131 रुपये की रकम जमा करा दी थी।