स्कूटर खाई में गिरने से तीन यात्री घायल
ऋषिकेश। नीलकंठ मोटर मार्ग पर गरुड़चट्टी के पास एक स्कूटर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में स्कूटर सवार तीन यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को लक्ष्मणझूला स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह एक जीप चालक ने पुलिस को सूचना दी कि गरुड़चट्टी से एक किमी आगे नीलकंठ मोटर मार्ग पर एक स्कूटर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को 50 मीटर खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से लक्ष्मणझूला स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लक्ष्मणझूला थाना निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने घायलों की पहचान रविंदर सिंह पुत्र रूप सिंह, शिवम पुत्र मोहन लाल, विक्रम सैनी तीनों निवासी पेपर मिल रोड, हिम्मतनगर, सहारनपुर, यूपी के रूप में कराई है। बताया की घायलों की हालत खतरे से बाहर है।